चिकित्सालय बागेश्वर में डायलेसिस सेंटर की स्थापना हेतु सिविल एवं विद्युत निर्माण कार्य किये जाने के लिए 14 लाख, 32 हजार की धनराशि अवमुक्त वित्तीय स्वीकृति की गई प्रदान
बागेश्वर जनपद में आकस्मिक स्वास्थ सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जिला चिकित्सालय बागेश्वर में डायलेसिस सेंटर की स्थापना हेतु सिविल एवं विद्युत निर्माण कार्य किये जाने के लिए अनटाईड फंड मद से मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर को 14 लाख, 32 हजार की धनराशि अवमुक्त किये जाने की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति जनहित में प्रदान की गयी है। इस आशय की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में डायलेसिस की सुविधा न होने के कारण इसके रोगियों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता हैं तथा उपचार हेतु जनपद से बाहर जाना पडता है। इस समस्या को दूर करने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर को उक्त धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गयी है। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दियें कि स्वीकृत धनराशि का उपयोग उत्तराखंड अधिप्राप्ति (प्राक्योरमेंट) नियमावाली 2017 में दिये गये निर्देशों को अनुपालन करते हुए किया जाय, तथा स्थल पर किये गये कार्यो का सत्यापन उपजिलाधिकारी बागेश्वर से करवाते हुए उपयोगिता प्रमाण पत्र मय फोटोग्राफ सहित जिला कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे, तथा स्वीकृति धनराशि 14 लाख, 32 हजार का उपयोग अन्य मदों में नहीं किया जायेगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर की होगी। उन्होंने निर्देश दियें कि जिला चिकित्सालय बागेश्वर में डायलेसिस केन्द्र की स्थापना हेतु सिविल एवं विद्युत का निर्माण का कार्य किये जाने के उपरान्त जो धनराशि अवशेष रहेगी उसे मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर द्वारा वापस की जायेगी