उत्तराखंड-कुमाऊँ की 2 बेटी व 2 बेटों ने भी मारी बाजी IAS में चयन
संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित होने के साथ ही कुमाऊं की झोली में खुशियां आ गईं। नैनीताल निवासी शैलजा पांडे और रुद्रपुर निवासी वरुणा आईएएस बनकर नाम रोशन किया है। इसके साथ ही जैनोली के तुषार, बागेश्वर कांडा के सिद्धार्थ धपोला और जसपुर के अर्पित चौहान ने भी सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की है।शैलजा पांडे के पिता ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता दीप चंद्र पांडे और माता शोभा पांडे नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में डॉक्टर हैं। बचपन से ही पढ़ाई में होनहार शैलजा ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिला टॉप किया था। शैलजा वर्तमान में इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट सर्विस (आईएएएस) में अहमदाबाद में ट्रेनिंग ले रही हैं।पिता दीप चंद्र पांडे ने बताया कि शैलजा ने सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल नैनीताल से 2011 में हाईस्कूल और 2013 में इंटर की परीक्षा पास की। शैलजा का परिवार वर्तमान में लोअर डांडा कंपाउंड जू रोड नैनीताल में रहता है। वहीं रुद्रपुर की वरुणा अग्रवाल दो साल से सिविल सेवा की तैयारी कर रही थीं।रामनगर के कानिया निवासी देवांश पांडे ने 201वीं रैंक हासिल की है।सबागेश्वर कांडा के भदौरा गांव निवासी सिद्धार्थ धपोला ने लगातार तीसरी बार यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की है। वर्तमान में सिद्धार्थ हैदराबाद में आईपीएस का प्रशिक्षण ले रहे हैं। जसपुर के मोहल्ला चमन बाग कॉलोनी निवासी अर्पित चौहान ने 297वीं रैंक हासिल की है। अर्पित के पिता राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिवराजपुर में अध्यापक हैं