विधानसभा मतदान:गजब का जज्बा यहां किसी ने पितृ कर्म के दौरान भी वोट दिया तो १०० वर्ष की उम्र में वोट देकर बड़ा संदेश दिया

ख़बर शेयर करें
https://youtu.be/4IfvqoweJ5I

बागेश्वर और कपकोट विधानसभा में मतदाताओं का जज्बा वाकई काबिले तारीफ है यहां कपकोट विधान सभा में एक मतदाता कुंदन लाल जो कि GIC कपकोट में अध्यापक हैं इन्होंने आज मतदान के दिन गजब का जज्बा दिखाकर वोट के महत्व को दिखाया है ।कुंदन लाल ने पितृ कर्म करने के साथ साथ कपकोट विधानसभा के मॉडर्न स्कूल कपकोट के मतदान केंद्र में पहुंच अपना मतदान कर बड़ा संदेश दिया तो वहीं १००वर्षीय धर्मा देवी और १०० वर्षीय चंद्र देवी कोठों ने अपना मताधिकार का प्रयोग कर एक बड़ा संदेश दिया।

धर्मा देवी उम्र 100
चंद्र देवी कोठों उम्र 100

वहीं दूसरी तरफ बूथ संख्या 88 हरसीला में व्हील चेयर से पहुंच बहादुर सिंह ने भी मतदान के प्रति बड़ा संदेश

देने का काम किया।

बागेश्वर जिले की दोनो विधानसभाओं में आज सुबह 8बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई थी सुबह से ही दोनो विधानसभा के 376 मतदेय स्थलों में वोटिंग शुरू हो गई थी इस दौरान बागेश्वर विधानसभा आदर्श मतदेय स्थल और सखी मतदेय स्थल भी बनाए गए हैं वहीं वोटिंग को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है वहीं वोट देने में बुजुर्ग मतदाता भी किसी से कम नज़र नहीं आ रहे है बेहद कठनाइयों का सामना कर ये बुजुर्ग वोटर भी मतदान केंद्रों में पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर अन्य मतदाताओं को भी बड़ा संदेश दे रहे हैं।

देखिए और इन्होंने भी किया मतदान

Ad Ad