बागेश्वर-संवाद वैलफेयर सोसायटी की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित,शिविर में 80 ग्रामीणों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
आज दिनांक 9 नवंबर सन् 2000 गुरूवार को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर ग्रामसभा आरे में संवाद वैलफेयर सोसायटी की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में महिलाओं, बजुर्गों और बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गयी।
शिविर का शुभारंभ करते हुये आरे ग्रामसभा आरे के ग्राम प्रधान परीक्षित खेतवाल ने कहा कि स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में स्वयंसेवी संस्थाओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इस तरह के शिविर के माध्यम से ग्रामीणों में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आती है जो कि ग्रामीण महिलाओं को स्वस्थ रखने में सहायक होती है। शिविर में जांच के दौरान कई महिलाओं की शुगर और ब्लडप्रेशर की जांच की गयी। महिलाओं ने बताया कि शिविर में जांच के बाद उन्हें पता चला कि उन्हें शुगर और ब्लड प्रेशर की समस्या है। जांच के बाद ऐसी महिलाओं को चिकित्सकों द्वारा जरूरी दवायें निशुल्क दी गयीं। शिविर में ग्रामीणों की आंखों की भी जांच की गयी। जांच के दौरान चार ग्रामीणों को ऑख के आपरेशन के लिये चयनित किया गया। इन ग्रामीणों के जल्द ऑपरेशन की व्यवस्था की जायेगी। शिविर में जिन लोगों को गंभीर बीमारी के लक्षण पाये गये उन्हें जिला चिकित्सालय से तत्काल संपर्क करने की सलाह दी गयी। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 80 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इस मौके पर संवाद वैलफेयर सोसायटी के संरक्षण जयंत सिंह भाकुनी ने कहा कि इस तरह के शिविर का लाभ उठाना चाहिये। आज ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों की आवश्यकता है। कई बार संसाधनों की कमी के कारण सरकार की ओर से जो ग्रामीण क्षेत्रों तक शिविर लगाने में दिक्कतें होती हैं ऐसे में स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से इस तरह का प्रयास किया जाता है। काफी हद तक ये प्रयास सफल होते हैं और ग्रामीणों को इसका लाभ भी मिलता है। उन्होंने शिविर आयोजन में सहयोग के लिये जिलाधिकारी विनीत कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनीता टम्टा और जिला आयुवेर्द अधिकारी डॉ एंजल पटेल का आभार भी जताया।