बागेश्वर: टुक-टुक की सवारी के बाद अब बागेश्वर की जनता हो जाए तैयार बाईक-टैक्सी की सवारी को देखिए पूरी खबर

ख़बर शेयर करें
https://youtu.be/H_C9un3EEMA
क्या बोले डीएम विनीत कुमार

बागेश्वर जनपद के बेरोजगार युवाओ को स्वरोजगार से जोडने के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने एक अभिनव पहल करते हुए वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत गैर वाहन मद में बाईक-टैक्सी संचालित करने का निर्णय लिया गया है,

जिसके लिए आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित कर प्राप्त आवेदन पत्रों के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। इस योजना के तहत 09 लोगो द्वारा आंनलाईन आवेदन किया गया, जिसमें 08 लोग साक्षात्कार में शामिल हुए तथा 05 अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों के लिए 614035 लाख का ऋण स्वीकृत किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि जनपद बागेश्वर एक पर्वतीय क्षेत्र है, जिसकी भौगोलिक परिस्थितियां भिन्न है इसको ध्यान में रखते हुए लोगो को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए डोर टू डोर बाईक टैक्सी चलाने का निर्णय लिया गया है, जिसके सफल क्रियान्वयन के लिए कार्ययोजना तैयार की गयी है, जिसके लिए आज साक्षात्कार लिया गया। उन्होंने कहा कि बार्इक टैक्सी पायलट प्रोजेक्ट के तहत वर्तमान में बागेश्वर शहर में पांच बाईक टैक्सी संचालन शीघ्र किया जा रहा है। उन्होंने का कि यह योजना यदि सफल रहती है तो इसके लिए जनपद के गरूड, कौसानी तथा कपकोट आदि क्षेत्रों में भी बार्इक टैक्सी का संचालन किया जायेगा। इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास ऋण योजना के तहत एक आवेदन प्राप्त हुआ है जिसके लिए 06 लाख की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गयी। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी केएन तिवारी, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, महाप्रबंधन उद्योग जीपी दुर्गापाल, लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा सहित आवेदक मौजूद रहें।

https://youtu.be/H_C9un3EEMA
Ad Ad