बागेश्वर-मनाया गया विश्व हृदय दिवस ,अलग-अलग चिकित्सालयो में नि:शुल्क हृदय रोग परामर्श शिविर किया गया आयोजित

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर स्वास्थ विभाग, बागेश्वर की ओर से आज विश्व हृदय दिवस मनाया गया। इस दौरान अलग-अलग चिकित्सालयो में नि:शुल्क हृदय रोग परामर्श शिविर आयोजित किया गया।

इस आशय की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा ने सभी को विश्व हृदय दिवस की बधाई देते हुए बताया कि लोगो को विभिन्न रोगों से बचने के लिए अपनी दिनचर्या में बदलाव लाने के साथ-साथ संतुलित आहार लेने, नियमित व्यायाम करने, मानसिक तनाव से बचने, तंबाकू, गुटका, शराब व वसायुक्त भोजन न करने तथा अत्यधिक तेल व तले हुए भोजन से बचने की सलाह दी। इस मौके पर चिकित्सकों ने शिविर में आए लोगो को हृदय रोग के लक्षण, बचाव उपचार के साथ-साथ अन्य रोगों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।