बागेश्वर:चुनाव समीप आते ही सीवर लाईन का मुद्दा निकाला बाहर ,कांग्रेस का प्रदर्शन
बागेश्वर सीवर लाइन सिर्फ चुनावी घोषणा पत्रों मे सिमट कर रह गयी आगमी विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही फिर सीवर कि मांग बढने लगी है इसी क्रम में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण के नेतृत्व मे बागेश्वर सीवर लाइन न बनने पर नगर वासियों के साथ विधायक श्री चन्दन राम दास व उत्तराखंड सरकार के खिलाफ नारे बाजी कर प्रदर्शन किया
प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण ने कहा कि नगर मे सीवर लाइन न बनने के कारण नगर वासियों व व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है। बरसात मे नालियों मे जलभराव के कारण चलने मे परेशान के साथ साथ मच्छर व अनेकों बिमारियो का डर बना रहता है।
बागेश्वर नगर धार्मिक व पर्यटन कि दृष्टि से प्रसिद्ध है इसलिये वर्षभर सैलानी यहां आते रहते हैं मगर बदबूदार गलतीयां व गन्दे रास्तों की वजह से वो दोबारा यहां नही आते।
अगर बागेश्वर नगर मे सीवर लाइन का निर्माण होता तो इन समस्याओं से छूटकारा भी मिलता।
श्री बालकृष्ण ने कहा कि वर्तमान विधायक सिर्फ चुनावी घोषणा पत्रों मे सीवर लाइन का जिक्र करते मगर सीवर लाइन निर्माण का शासनादेश जारी नही करवाते हैं , अगर प्रदेश मे हमारी सरकारी आयी तो हम तुरंत ही बागेश्वर नगर मे सीवर लाइन का निर्माण करवायेंगे । ।
इस मौके पर बहादूर सिंह बिष्ट, अर्जुन देव, महेश पंत, रमेश चन्द्र, संदीप पंत, राजा पाण्डे, सोनू कुमार, गौरव पाठक, बसंत, जगदीश पाण्डे आदि लोग उपस्थित रहे।।