बागेश्वर-(अच्छी खबर)भारतीय सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए 3 शिक्षकों का हुआ चयन

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से अच्छी खबर यह है कि अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए 3 शिक्षकों का चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता 29 और 30 सितंबर को हरियाणा के करनाल जिले में आयोजित होगी। उत्तराखंड के सीमांत पहाड़ी जिले बागेश्वर से इस प्रतियोगिता में 3 शिक्षकों का चयन होने के बाद क्षेत्र में खुशी की लहर है।अखिल भारतीय सिविल सर्विसेस एथलेटिक्स प्रतियोगिता मैं उत्तराखंड की टीम से राजकीय प्राथमिक विद्यालय पंत क्वैराली की प्रधानाध्यापक सुनीता पंत तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पाए की सहायक अध्यापक रेखा फर्स्वाण और राजकीय इंटर कॉलेज अमस्यारी की प्रवक्ता डॉ दीपा जोशी का चयन हुआ है। शिक्षिका सुनीता पंत 800 और 15 मीटर की दौड़ में प्रतिभाग करेंगे तो वही दीपा ऊंची कूद और बाधा दौड़ में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे और रेखा 10 और 200 मीटर की दौड़ में भाग लेंगी।