बागेश्वर:जिले के कपकोट के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक फिट तक हिमपात और निचले इलाकों में बारिस,ठंड में भी इजाफा

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जनपद में भी बारीस व हिमालय के निकटवर्ती क्षेत्रों में हिमपात की सूचना मिल रही है । तहसीलों से 12:30बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद अन्तर्गत बर्फवारी/वर्षा से सम्बन्धित सूचना-तहसील कपकोट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम प्रधानों द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार वर्तमान में उच्च हिमालयी क्षेत्रों के निकटवर्ती स्‍थानों में झूनी, खलझूनी, विनायक में लगभग 1 फिट वर्फबारी

तथा गोगिना, रातिरकेटी, हम्‍टीकापड़ी, मल्‍खाडॅुगरचा, बदियाकोट, किलपारा, कुॅवारी, समडर, डौला, तीख, सौराग, खाती, बाछम, धूर इत्‍यादि स्‍थानों हल्‍की वर्षा एवं लगभक कहीं-कहीं पर आधे फिट तक वर्फवारी होने की सूचना प्राप्त है। उक्‍त के अतिरिक्‍त अभियन्‍ता लो0नि0वि0 बागेश्‍वर द्वारा प्राप्‍त सूचना के अनुसार प्रात: द्वारीकाछीना मन्दिर के पास अवरूद्ध मोटर मार्ग को यातायात हेतु सुचारू कर दिया गया है।तथा जनपद अन्‍तर्गत समस्‍त तहसीलों में हल्‍की वर्षा जारी है, तथा वर्तमान में अन्य किसी भी प्रकार की आपदा से सम्बन्धित सूचना प्राप्त नही है।


Ad Ad