बागेश्वर:खूब भा रही बागेश्वर में लोगों को टुक टुक की सवारी,पालिका के 2 और ई-रिक्शा सड़कों में दिखेंगे

ख़बर शेयर करें

आर.पी.काण्डपाल

बागेश्वर नगर में ई-रिक्शा के सफल संचालन के पश्चात आम नागरिकों की सुविधा के लिए नगर पालिका बागेश्वर ने आज 02 नये ई रिक्शा क्रय किये ।
आम जनता कि सुविधा के लिए अन्य मार्गों में भी अब जल्द ई रिक्शा दौडने लगेंगे।

जनता की बढ़ती मांग को देखते हुए पालिका द्वारा 2 नये ई-रिक्शा क्रय किये गए जिनकी, आज डीलर द्वारा चाबी सौंपी गई, बहुत जल्द रजिस्ट्रेशन कराने के पश्चात जनता की सुविधा हेतु उपलब्ध कराई जाएगी।
ई रिक्शे से जहां एक तरफ 2और बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा तो दूसरी तरफ राहगीरों को अपने गन्तव्य तक पहुचने मे सहुलियत होगी।
अब देखना यह होगा कि आम जनता को ई रिक्शा से आने जाने मे सहुलियत होगी या सडको मे लगने वाले जाम मे इजाफा देखने को मिलेगा क्योंकि आप सब भली भांति जानते है की मुख्यालय की संकरी सड़कों में आय दिन जाम से लोगों को दो दो हाथ करने पड़ते हैं।

Ad Ad