बागेश्वर: चैकिंग के दौरान 50.99 ग्राम अवैध स्मैक के साथ किया एक आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर द्वारा युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने/नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी /बिक्री करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया गया है।

उक्त क्रम में पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर शिव राज सिंह राणा, एवं पुलिस उपाधीक्षक, ऑपरेशन अंकित कंडारी के नेतृत्व में दिनांक: 17/05/2022 को SOG टीम व कोतवाली पुलिस द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था/अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग ड्यूटी के दौरान मुखबीर की सूचना पर नया R.T.O ऑफिस से 100 मीटर आगे एक व्यक्ति कमरूद्दीन गईल, पुत्र- तारूद्दीन, निवासी ग्राम- सरेली पुरप्ता, तहसील- दातागंज, थाना उसहेत, जिला- बदायूं, उम्र- ,42 वर्ष से पूछताछ/चैक किये जाने पर उसके कब्जे से 50.99 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 03 लाख है।* पुलिस टीम द्वारा आरोपी को मौके से स्मैक के साथ गिरफ्तार कर उक्त ब्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में *FIR No. 39/2022 धारा 8/21 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत किया गया ।* अभियुक्त को मान0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

गिरफ्तार करने वाली टीम*

  1. उ0नि0 कुंदन सिंह रौतेला प्रभारी एस0ओ0जी0 बागेश्वर।
  2. आरक्षी बसन्त पन्त SOG।
  3. आरक्षी राजेश भट्ट SOG।
  4. आरक्षी संतोष सिंह SOG।
    5- आरक्षी चालक रमेश सिंह SOG।
  5. आरक्षी नरेंद्र गिरी कोतवाली बागेश्वर।
    7- आरक्षी तारा सिंह भाकुनि कोतवाली बागेश्वर।