बागेश्वर-विधायक बागेश्वर ने ग्राम जाठाँ में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से 1करोड़ 70 लाख की लागत से 2 कि0मी0 रोड का विधिवत मोटर मार्ग निर्माण का किया शुभारंभ
जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे वैसे ग्रामीण विकास की लहर भी तेज हो चली है ।आज हम बात कर रहे हैं तहसील काफलीगैर की यहां ग्राम जाठाँ में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से 1करोड़ 70 लाख की लागत से 2 कि0मी0 रोड का विधिवत पूजा पाठ कर मोटर मार्ग का शुभारंभ किया।
क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास ने किया अभी कुछ रोज पहले ही इसी क्षेत्र के नन्दीगांव में भी विधायक द्वारा 4 किलोमीटर की रोड निर्माण का शुभारम्भ किया किया गया था ।अब जाठाँ में सड़क मार्ग का शुभारंभ कर दिया गया है ।इन निर्माण कार्यों से स्थानीय जनता में बेहद खुशी है क्योंकि बीते दशकों से इनकी मांग पूरी हुई है वहीं इस खुशी में विधायक का पारंपरिक ढोल दमाऊ से जोरदार स्वागत भी किया गया ।
शुभारम्भ के इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट,जिलापंचायत अध्यक्ष बसंती देव,समेत भाजपा के कई नेता भी मौजूद रहे इस दौरान विधायक ने क्षेत्रीय जनता शुभकामना देते हुवे कहा कि सड़क निर्माण के साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से ग्राम जाठाँ मोटर मार्ग में डामरीकरण भी होगा।।