बागेश्वर:ईवीएम मशीनों में किये जा रहें प्रत्याशियों के नाम, सिंबल सैटिंग कार्य का इन्होंने किया निरीक्षण
बागेश्वर जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने डिग्री कॉलेज में जनपद की दोनों विधानसभाओं के ईवीएम मशीनों को ई.सी.आई. के इंजीनियरों द्वारा किये जा रहें प्रत्याशियों के नाम, सिंबल सैटिंग कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही डिग्री कॉलेज में मतदान कार्मिको द्वारा डाले जा रहें पोस्टल बैलेट सुविधा केंद्र का भी निरीक्षण किया व मतदान में लगे सभी कार्मिको से पोस्टल बैलेट से मतदान करने की अपील की। इसके उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी मतदान कार्मिको को दियें जा रहें प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर उनको संबोधित करते हुए कहा कि मतदान अधिकारी ही निर्वाचन की रीढ है, इसलिए संजीदगी व गंभीरता से अपने दायित्वों का निर्वहन कर शांतिपूर्वक निर्वाध मतदान कराना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान सामाग्री का भलिभांति सूची से मिलान अवश्यक कर लें तथा ईवीएम को सावधानी पूर्वक सुरक्षित लेकर जाए व वापस लायें। मतदान प्रारंभ होने से पूर्व एजेंटो के समक्ष मॉक पोल अवश्य कराना है, तथा समय से मतदान प्रारंभ करायेंगे व मतदान प्रारंभ होने की सूचना रिटर्निंग आफिसर व कंट्रोल रूम को अवश्य करेंगे। मतदान कार्य तटस्थ होकर करते हुए बूथ में अुनशासन बनायें रखें। उन्होंने कहा कि मतदान बूथ से 100 मीटर की दूरी के बाहर से प्रत्याशी बस्ते लगायें जाय, तथा प्रचार सामाग्री पूर्वतया प्रतिबंधित रहें इसका विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने कहा बूथ के भीतर मोबाईल पूर्वतया प्रतिबंधित रहेगा। पोलिंग समाप्त होने के उपरांत सभी मतदान कार्मिक मिलान कर तुरन्त बूथ से प्रस्थान करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत मतदान बूथों में वेबकास्टिंग की जायेगी, तथा इन बूथों पर सीधे निर्वाचन आयोग व जिला निर्वाचन कार्यालय की नजर रहेगी, इसलिए सावधानी से निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पूरी प्रक्रिया के दौरान कोविड गाइडलाइन का अनुपालन अवश्य किया जाय। उन्होने कहा कि छोटी से त्रुटि निर्वाचन में व्यवधान पैदा कर सकती हैं, इसलिए त्रुटिहीन कार्य संपादित करें। उन्होंने कहा कि वोटिंग कम्पाटमेंट ऐसे स्थान पर बनायें जिससे मत की गोपनीयता बनी रहें। संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कहा कि मतदान को निर्वाध व निष्पक्ष संपन्न कराना हम सब का दायित्व है, मशीनों को सुरक्षित लाने व ले जाना अति आवश्यक है। पर्याप्त सुरक्षा कार्मिक बूथवार तैनात किये गयें हैं, सुरक्षा कार्मिक अपनी टीम के साथ ही रहेंगे व साथ ही एक ही वाहन में आवागमन करेंगे। प्रशिक्षण के दौरान सोनाली पालनी द्वारा सुगम मतदान हेतु श्रवण बाधितों के मतदान में सहायता हेतु सामान्य संकेतिक निर्देशों की जानकारी दी गई, इसके साथ ही सहायक संभागीय अधिकारी कृष्ण चन्द्र पलडिया द्वारा जीपीएस ट्रैकिंग के संबंध में विस्तार से जानकारियां दी गई। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरो द्वारा मतदान कार्मिकको विभिन्न प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन व ऑफ करने व सील करने के साथ ही बी.यू., सी.यू. तथा वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही मतदान हेतु सामग्री प्राप्त के तरीके, मतदान से पूर्व बूथ पर की जाने वाली कार्यवाही, मतदान शुरू करने, मतदान समाप्ति सहित सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण के दौरान कार्मिको की शंका का निदान किया। प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी प्रशिक्षण/परियोजना निदेशक संजय सिंह, टे्रनर दीप जोशी, डॉ0 केवलानंद काण्डपाल, डॉ0 राजीव जोशी, सहित पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी उपिस्थत रहें।
वहीं विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान एवं मतगणना को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त आब्जर्वर सामान्य कृष्णकांत पाठक, व्यय गजेन्द्र सिंह तथा पुलिस नाबाम गुग्टे ने डिग्री कॉलेज में स्थापित स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी, आब्जर्वर कक्ष सहित ई.सी.आई के इंजीनियरों द्वारा ईवीएम मशीन को प्रत्याशियों के नाम, सिंबल सैटिंग के कार्य सहित सुरक्षा व्यवस्था का गहनता के साथ निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने प्रक्षेको को अलग-अलग स्टॉग रूम जाने हेतु रूट की जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने स्टॉग रूम की सुरक्षा के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम में 24 घन्टे पुलिस सुरक्षा बल तैनात रहना चाहिए और अग्नि सुरक्षा से संबंधित सभी आवश्यक उपकरण अद्यतन एवं क्रियाशील अवस्था में रहनी चाहिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरों को संचालित रखते हुए उनकी विशेष निगरानी की व्यवस्था की जाए और सभी गतिविधियों को रिकार्ड किया जाए। निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारियों को चुनाव के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दियें। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सारी व्यवस्था पूर्ण कर ली गयी है। साथ ही उन्होने कहा कि मैप के अनुरूप स्टॉग रूमों का रूट तैयार किया गया है। इसी रूट के अनुसार ही बैरिकेटिंग की गयी है। उन्होने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा कर्मी तैनात किये गये है, जो हर एक गतिविधि पर निगरानी बनायें हुए है। साथ ही पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है, जिनकी निरंतर मानिटरिंग की जा रही है। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, रिटर्निंग आफिसर बागेश्वर हरगिरि, कपकोट पारितोष वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह, लाइजनिंग आफिसर जीपी दुर्गापाल, नोडल अधिकारी बैरिकेटिंग रमेश चन्द्रा आदि मौजूद रहें।