बागेश्वर-निरामय योग, फिजियोथैरेपी एवं प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र बागेश्वर में आई0 एन0 ओ0 एवं आयूष मंत्रालय भारत सरकार सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गयाआयोजन

ख़बर शेयर करें


18 नवम्बर चतुर्थ प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में आज 17 नवम्बर 2021 को निरामय योग, फिजियोथैरेपी एवं प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र बागेश्वर में आई0 एन0 ओ0 एवं आयूष मंत्रालय भारत सरकार सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया
चिकित्सा केन्द्र के संस्थापक डाॅ रवीन्द्र कुमार कोहली ने बताया की आज रोगियों की संख्या बडते जा रही है जिसका कारण अनियंत्रित दिनचर्या, फास्ट फूड एवं प्रकृति से दूरी है प्राकृतिक चिकित्सा रोगों को जड़ से मुक्त कराती हैं हम सभी को आरोगय जीवन के लिए प्राकृतिक चिकित्सा को अपनाना ही होगा
प्राकृतिक चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य पर इस वर्ष प्रकृति संरक्षण के महान कार्य के लिए आदरणीय श्री किशन सिंह मलडा(वृक्ष प्रेमी )जी एवं श्री रमेश प्रकाश पर्वतीय जी को शाल ओढाकर एवं प्रशस्ति पत्र भेंट करके सम्मानित किया गया
वृक्ष प्रेमी जी ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण की अपील करते हुए निःशुल्क चंदन के वृक्ष वितरित किये और प्राकृतिक चिकित्सा दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए प्राकृतिक चिकित्सा अपनाने को कहा
इस अवसर पर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री श्री राजेन्द्र टंगडिया जी, हिरा सिंह दानू,चंद्र दानू ,हंसी देवी, हरूली देवी, सतीश वर्मा, देव थापा,सुरेश चंद्र बाराकोटी,रेखा दानू, कविता दानू, भाषकरानंद,पंकज कुमार आदि उपस्थित थे
कार्यक्रम का संचालन पवन कुमार ने किया

सूचना -कल गरूड मैं प्रात:10 बजे से 3 बजे तक नि:शुलक शिविर लगेगा

      

Ad