बागेश्वर:- बागेश्वर जिले में बारिस व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में वर्फबारी,ठंड में इजाफा जनजीवन अस्तव्यस्त
बागेश्वर जिले में शनिवार वार से हो रही बारिस व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो रहे हिमपात से तापमान गिर गया है और लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पढ़ रहा है ,इस ठंड के चलते आज सुबह से ही जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गया है और बाजार में भी आज सुबह से ही सुनसानी पसरी रही।
वहीं कपकोट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम प्रधानों द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार वर्तमान में उच्च हिमालयी क्षेत्रों के निकटवर्ती स्थानों में झूनी, खलझूनी में वर्फबारी तथा गोगिना, रातिरकेटी, हम्टीकापड़ी, मल्खाडॅुगरचा, बदियाकोट, किलपारा, कुॅवारी, समडर, डौला, तीख, सौराग, खाती, वाछम, धूर इत्यादि स्थानों लगातार वर्षा एवं वर्फवारी होने की सूचना प्राप्त हो रही है। इस बर्फबारी के चलते इन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी तापमान लगातार गिर रहा है।