बागेश्वर:सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने , जुआ, सट्टा, ताश खेलने वालों, रैश ड्राइविंग/ स्टंट ड्राइविंग पर पुलिस की कार्यवाही, 65 के चालान
पुलिस अधीक्षक जनपद-बागेश्वर अमित श्रीवास्तव के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी बागेश्वर/कपकोट /ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में जनपद बागेश्वर में चलाए जा रहे इवनिंग स्टॉर्म अभियान के क्रम में दिनांक 04.05.2022 को जनपद बागेश्वर के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अंकित कन्डारी पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वृद्धाश्रम/चंडिका देवी मंदिर में अराजक तत्वों पर चैकिंग अभियान चलाया गया।
साथ ही जनपद बागेश्वर के सभी थाना/ चौकी क्षेत्र अंतर्गत पुलिस टीमों द्वारा चिन्हित संभावित क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों, जुआ, सट्टा, ताश खेलने वालों, रैश ड्राइविंग/ स्टंट ड्राइविंग, वाहनों में काली फिल्म/फर्जी नेम प्लेट लगाकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 65व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
जिसमें सार्वजनिक स्थानों/ होटल ढाबों में धूम्रपान/शराब पीने वाले 04व्यक्तियों पर पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई ।साथ ही सड़क मे पैदल मार्च निकालकर जनता को जागरूक किया।
उक्त अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। जिसके लिए जनपद बागेश्वर पुलिस तत्पर है। इस अभियान का उद्देश्य जनता के हित मे कार्य करना है।