बागेश्वर:स्वीप टीम के द्वारा अधिक से अधिक मतदान के लिए किया प्रचार
स्वीप टीम के द्वारा आज लाहुर घाटी के जाख दाडिमखेत सलानी गनीर्गाव जखेडा आदि स्थानों पर प्रचार प्रसार किया जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार 1950 का प्रचार प्रसार मतदान के समय प्रातः8 से6 बजे तक सभी मतदान करें वृद्ध व दिव्यांग धर पर वोट करे
उनके लिए डोली व स्वयंसेवी Nss वNcc के बच्चों का बूथ वार निर्धारण मत दाता पर्चो का विवरण वोटिंग के दौरान किसी भी परेशानी व सहायता हेतु स्वीप टीम का सहयोग बूथों पर मास्क सैनेटाइजर गलब्ज के साथ पैम पलेट मास्क व आवश्यक सामग्री का वितरण किया स्वीप टीम जगह जगह जाकर शत प्रतिशत मतदान हेतु जनता से शपथ व हस्ताक्षर अभियान चलाया जनता का भरपूर सहयोग टीम को मिल रहा है विघालयों में क्वीज श्लोगन रंगोली पोस्टर व मतदाता जागरूकता अभियान के नारे तथा नुक्कड नाटक व कठपुतली नृत्य दिखाया जा रहा है इस अवसर पर उमेश जोशी शंकर लाल टम्टा सुरेश खोलिया अनिल पाण्डे प्रमोद जोशी दुर्गा लाल सुनील भट्ट उपस्थित थे