बागेश्वर-शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ ,बागेश्वर में सभी विकास खंडो के शहीदो के घर-आंगन से मिट्टी को एकत्र किया जायेगा
बागेश्वर जिलाधिकारी विनीत कुमार के निर्देशन में आज जनपद में शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ जिलाधिकारी विनीत कुमार, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, अध्यक्ष नगर पालिका बागेश्वर सुरेश खेतवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से कलेक्ट्रट परिसर से यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया गया।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के शहीदों को सम्मान देने तथा उनके परिवार व परिजनों को गौरवान्ति करने के दृष्टिगत उत्तराखंड शहीद सम्मान यात्रा प्रारंभ की गयी है जिसके अंतर्गत बागेश्वर में सभी विकास खंडो के शहीदो के घर-आंगन से मिट्टी को एकत्र किया जायेगा साथ ही सभी शहीदों के परिजनों को विकास खंड स्तर पर ताम्र पत्र एवं शॉल भेंट कर उन्हे सम्मानित भी किया जायेगा। इस प्रकार जनपद स्तर पर एकत्र की गयी इस पवित्र मिट्टी को देहरादून में बनाये जाने वाले सैन्यधाम हेतु भेजा जायेगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सैनिक कल्याण विभाग द्वारा जनपद के प्रत्येक शहीद के घर-आंगन से मिट्टी को उठाना सुनिश्चित किया जायेगा। इस प्रकार इस शहीद सम्मान यात्रा का मुख्य उद्देश्य मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को सच्ची श्रृद्धांजलि देते हुए उनके परिवारजनों को सम्मानित कर उन्हें गौरवान्ति किया जाना है। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जी0एस0बिष्ट ने बताया जनपद में 15 नवंबर, 2021 से 04 दिसंबर, 2021 तक इस सम्मान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विकास खंड बागेश्वर के अंतर्गत 15 से 21 नवंबर, 2021 तक शहीदो के घर-आंगन से मिट्टी को उठाने का कार्य किया जायेगा तथा 24 नवंबर, 2021 को नुमार्इशखेत मैदान में वीर शहीदों के परिजनों को शॉल एवं ताम्र पत्र भेंट कर सम्मानित किये जाने हेतु सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। विकास खंड गरूड में 22 नवंबर से 26 नवंबर, 2021 तक शहीदो के घर-आंगन से मिट्टी को उठाने का कार्य किया जायेगा, तथा 27 नंवबर, 2021 को ब्लॉक सभागार गरूड़ में वीर शहीदों के परिजनों को शॉल एवं ताम्र पत्र भेंट कर सम्मानित किये जाने हेतु सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा, इसी प्रकार विकास खंड कपकोट के अंतर्गत 28 नवंबर से 03 दिसंबर, 2021 तक शहीदो के घर-आंगन से मिट्टी को उठाने का कार्य किया जायेगा, तथा 04 दिसंबर, 2021 को ब्लॉक सभागार कपकोट में वीर शहीदों के परिजनों को शॉल एवं ताम्र पत्र भेंट कर सम्मानित किये जाने हेतु सम्मान समारोह आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इस अवसर पर पूर्व विधायक कपकोट शेर सिंह गढिया, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका सुबोध शाह, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, उपजिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि, तहसीलदार बागेश्वर नवाजिश खलीक, दलीप खेतवाल, रणजीत सिंह बोरा, इन्द्र सिंह परिहार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बालम सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहें।