बागेश्वर:ग्रामीण भी चुनाव नजदीक आते ही अपनी मांगों को लेकर सक्रिय,ग्रामीणों की समस्या को लेकर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण ने दिया ज्ञापन
चुनावी माहौल होते ही जनता भी अपनी समस्याओं को लेकर सक्रिय हो गयी है उत्तराखंड बने यू तो 21 साल पूरे हो गये है मगर आज भी कई ऐसे गांव हैं जो सडक से वंचित है ग्राम मनाखेत, अराडी, विलेख, दाबूहडाब, अगरकोट, मजकोट, गैर सकीडी सादाप्यारा दोनोई दरणा आदि ऐसे गांव है जहां आज भी सडक नही पहुंची है। जिस कारण लोगों को मूलभूत सुविधाएं नही मिल पा रही है और लोग गांवो से पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं
कांग्रेस प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण ने राज्यपाल उत्तराखंड को पत्र लिखकर विधान सभा बागेश्वर के दूरस्त गांवो को सडक से जोडने के लिए सरकार को निर्देशित करने का आग्रह किया
ग्रामीणों का कहना था कि आजादी के 75 साल बाद भी हमारे गांवो को सडक से नही जोडा गया है जिससे चिकित्सा, शिक्षा जैसी महत्वपूर्ण सुविधाओं से वंचित रहना पड रहा है यदि हमारी मांगों को जल्द नही माना गया तो धरना-प्रदर्शन के साथ साथ चुनाव बहिष्कार तक को बाध्य होना पडेगा
प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण का कहना था कि यदि उपरोक्त गांवो को सडक से जोडने का शासनादेश जल्द जारी नही किया गया तो मै गांववासियों संग उग्र आंदोलन को मजबूर होना पडेगा।