बागेश्वर:-इस क्षेत्र के लोगों को विभाग से संबंधित कार्यों एवं समस्याओं को लेकर नहीं आना पढ़ेगा कपकोट,मिली ये सौगात देखें पूरी खबर
शामा क्षेत्र की जनता को राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों एवं समस्याओं को लेकर अब तहसील कपकोट नहीं आना पड़ेगा इसके लिये आज शामा में उप तहसील का पूजा अर्चना के साथ अध्यक्ष जिला पंचायत बसंती देव, क्षेत्रीय विधायक बलवन्त सिंह भौर्याल एवं जिलाधिकारी विनीत कुमार ने रिबन काट कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।
उप तहसील के शुभारम्भ के अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत बसंती देव ने क्षेत्रीय जनता को शुभकामनायें देते हुये कहा कि आज क्षेत्रवासियों के लिये खुशी का दिन है तथा क्षेत्रवासियों को अपनी समस्याओं को लेकर कपकोट नहीं जाना पड़ेगा, इससे क्षेत्र की जनता को भी अपनी खसरा खतौनी एवं अपने कार्यों को करने में उप तहसील में सभी सुविधायें मुहैया होंगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अंतिम छोर के व्यक्ति तक विकास योजनाओं को पहुॅचाने के लिये हर सम्भव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक बलवंत सिंह भौर्याल के कुशल नेतृत्व में क्षेत्र का चहुॅमुखी विकास हुआ है जिसमें उनके द्वारा हर क्षेत्र में विकास योजना पहुॅचाने का कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक बलवन्त सिंह भौर्याल ने क्षेत्रीय जनता को शुभकामनायें एवं बधार्इ देते हुये कहा कि क्षेत्रवासियों को अपनी समस्याओं को लेकर अब तहसील कपकोट नहीं जाना पड़ेगा, उप तहसील शामा खुलने से जहॉ एक ओर क्षेत्रवासियों का समय एवं धन दोनों की बचत होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में हर क्षेत्र में चहुॅमुखी विकास किया जा रहा है, जिसके लिये उन्होंने उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनके विधान सभा क्षेत्रान्तर्गत दस अरब से अधिक के विकास कार्य हो रहे है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सड़कों के लिये 56 करोड़ की धनराशि की स्वीकृति प्रदान हुर्इ है तथा दीन दयाल विद्युतीकरण योजना के तहत प्रत्येक घर को बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिये 19 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुर्इ है तथा उरेड़ा के कार्यों के लिये 02 करोड़, शिक्षा के लिये 22 करोड़ एवं स्वास्थ्य के लिये 02 करोड़, पेयजल के लिये 55 करोड़ तथा शामा पेयजल योजना के लिये 22 करोड़, बेडा मझेडा पंपिंग योजना के लिये 20 करोड़, ग्वाड काण्डा पेयजल योजना के लिये 54 करोड़ की धनराशि की स्वीकृति प्रदान हुर्इ है।
उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में सरकार द्वारा विकास कार्य किये जा रहे है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि शामा क्षेत्र बहुत दूरस्थ क्षेत्र है तथा क्षेत्रवासियों की समस्याओं का समाधान ही उन्ही के क्षेत्र में किया जायेगा। उन्होने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति को उपलब्ध कराने के लिये इस दिशा में सरकार द्वारा धरातल पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उप तहसील का संचालन होने से क्षेत्र के 36 गॉवों को इसका लाभ उपलब्ध होगा तथा इस क्षेत्र में 01 कानूनगों क्षेत्र तथा 04 पटवारी क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों को अपनी खसरा खतौनी निकालने तथा राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों के लिये अब किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। उन्होंने कहा कि शामा उप तहसील भवन का कार्य पूर्व में ही बनकर तैयार हो गया था किन्तु सड़क न होने के कारण उप तहसील का संचालन नहीं हो पा रहा था जिससे सड़क निर्माण के लिये धनराशि उपलब्ध कराते हुये सड़क निर्माण का कार्य कराया गया। उन्होंने कहा कि उप जिलाधिकारी कपकोट की मॉग पर उप तहसील हेतु फर्नीचर की व्यवस्था भी करायी गयी।
उप तहसील में सभी कार्य सुचारू रूप से संपादित हो इसके लिये 01 डाटा एन्ट्री आपरेटर शीघ्र ही तैनात किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उप तहसील शामा में 21 कमरे है इसके लिये पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध कराये जाने के लिये शासन को शीघ्र ही प्रस्ताव भेजा जायेगा, ताकि उप तहसील में जल्द से जल्द स्टाफ उपलब्ध हो तथा सभी कार्य सुचारू रूप से संपादित किये जा सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा उप तहसील शामा में गोविन्द सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी भनार को प्रथम खसरा खतौनी की नकल उपलब्ध करायी गयी, तथा कुमेर सिंह को मुख्यमंत्री राहत योजना के तहत 05 हजार की धनराशि का चैक उपलब्ध कराया गया।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह कोरंगा, विक्रम शाही, पूर्व विधायक शेर सिंह गढिया, ब्लाक प्रमुख गोविन्द सिंह दानू, पूर्व ब्लाक प्रमुख मनोहर राम, ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख हरीश मेहरा, उप जिलाधिकारी कपकोट पारितोष वर्मा, तहसीलदार पूजा शर्मा, नायब तहसीलदार महेश चन्द्र तिवारी सहित क्षेत्र पंचायत, ग्राम प्रधान सहित क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे।