बागेश्वर:नदियों को प्रदूषण मुक्त करने को जिलाधिकारी द्वारा दिए गए ये निर्देश,और वर्षा काल को लेकर भी अधिकारियों को दिए निर्देश
बागेश्वर नामामि गंगे जिला गंगा समिति की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि नदियों को संरक्षित एवं प्रदूषण मुक्त रखने हेतु जन जागरूकता आवश्यक है। उन्होंने नदी किनारे के सभी गांवों में ग्राम प्रहरी एवं स्वंय सेवक तैनात करने के निर्देश दियें, ताकि नदी को प्रदूषित करने वालों की सूचना उपलब्ध हो सकें। जिलाधिकारी ने नमामि गंगे के अंतर्गत नदी किनारे एवं उनके कैंचमेंट एरिया में सदाबहार चौडी पत्ती प्रजाति के पौधारोपण करने के निर्देश दियें, ताकि नदियां सदानीर बनी रहें। उन्होंने कहा कि नदियों के सदानीर बनी रहने के साथ ही प्रदूषण मुक्त अति आवश्यक है, इसलिए नदियों के किनारे बसे शहरों, कस्बों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट अति आवश्यक है। उन्होंने अधि0अभि0 पेयजल निगम को बागेश्वर शहर के साथ ही कपकोट व गरूड़ का भी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट प्रस्ताव बनाने के निर्देश दियेंं। उन्होंने गरूड़ गंगा को पुर्नजीवितीकरण योजना का प्रस्ताव नमामि गंगे में भेजने के निर्देश प्रभागीय वनाधिकारी को दियें। जिलाधिकारी श्री कुमार ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं अधि0अभि0 जल संस्थान को सरयू एवं गोमती नदी के नीचे प्रवाह की ओर (डाउन स्ट्रीम) पानी का प्रतिमाह जांच कर प्रस्तुत करने के निर्देश दियें। उन्होंने अधि0अभि0 सिंचई को सरयू एवं गोमती नदी किनारों का सर्वे कर घाट बनायें जाने हेतु सूची एवं अधि0अधि0 नगर पालिका को सौन्दर्यकरण एवं सेड बनाने के प्रस्ताव 7 दिन के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दियें। उन्होंने पर्यटन अधिकारी को जनपद में ईको टूरिज्म, योगा टूरिज्म एवं सांस्कृतिक पर्यटन प्रस्ताव बनाने के निर्देश भी दियें। जिलाधिकारी ने कहा कि नमामि गंगे के तहत प्राकृतिक खेती एवं आजीविका संवर्द्धन के कार्यो को भी बढावा दिया जायेगा, इसलिए कृषि एवं उद्यान अधिकारी आजीविका संवर्द्धन कार्यो एवं प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करें, ताकि प्रस्तावों को नमामि गंगे योजना में भेजे जा सकें। जिलाधिकारी ने सड़क महकमें के अधिकारियों को सड़क किनारों की सफाई के साथ ही नालियों व स्कबर की सफाई करने के साथ ही अधिशासी अधिकारियों को शहरों की नियमति सफाई करने के साथ ही दवा छिडकाव एवं फागिंग करने के निर्देश दियें। उन्होंने वर्षाकाल में जल भराव क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए उन्हें मिट्टी भरने के निर्देश भी दियें। जिलाधिकारी ने कहा कि बुधवार से 21 जून तक योगा सप्ताह बनाया जायेगा तथा नमामि गंगे में भी योगा सप्ताह मनाने के निर्देश प्राप्त हुए है, जिसके तहत 15 जून बुधवार को बागनाथ घाट पर योगा के साथ ही गंगा शपथ कार्यक्रम प्रात: 07.00 बजे से आयोजित किया जायेगा। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, अधि0अभि0 लोनिवि संजय पांडे, राजकुमार, जल संस्थान डीएस देवड़ी, पेयजल निगम वीके रवि, अधि0अधि0 नगर पालिका सतीश चन्द्र, सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई, सिंचाई, जिला शिक्षा अधिकारी व पर्यटन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।