बागेश्वर:-आप ने जहां दोनो विधानसभा में टिकट घोषित किए ,भाजपा ,कांग्रेस में अभी इंतजार,जिला प्रशासन भी हो गया एक्टिव
उत्तराखंड विधानसभा निर्वाचन २०२२ का मतदान जहां १४ फरवरी को होना है वहीं जिला प्रशासन इस चुनाव को लेकर अभी से एक्टिव मोड में नजर आने लगा है इसी क्रम में जहां जिला निर्वाचन अधिकारी बागेश्वर द्वारा जहां कड़े फैसले लिए हैं तो वहीं राजनैतिक पार्टियों से मीटिंग कर उन्हें भी आगामी चुनाव को लेकर निर्देश दिए है।वहीं इस विधानसभा चुनाव को लेकर जहां पार्टियों की अगर बात करें तो तीन पार्टियां बागेश्वर में आमने सामने हैं जिसमे से आप ने कपकोट, व बागेश्वर विधानसभा में अपने टिकट दे दिए है ।तो वहीं उम्मीदवारों की लिस्ट लंबी होने के चलते भाजपा और कांग्रेस अभी फैसला नहीं ले पाए हैं और जितने भी उम्मीदवारों ने टिकट की उम्मीद की है सभी ने पूर्व काल से ही अपने क्षेत्र में वहां की जनता से मोलभाव किया है ,आगे देखना होगा ये दोनो राष्ट्रीय दल किसको टिकट देंगे इस चुनाव में भी लगता है कि स्वास्थ्य,शिक्षा,पेयजल,सड़क,रोजगार के मुद्दे छाएंगे वहीं चुनाव आयोग भी जता चुका है की इस बार के विधानसभा निर्वाचन के लिए अधिक से अधिक मतदाता को जुटाने के लिए वो हरसंभव प्रयास करेगा ।आपको अवगत करादें की आगामी १४ फरवरी को उत्तराखंड में वोटिंग होनी है और १०मार्च को मतगड़ना की तारीख निकाली गई है।