बागेश्वर-(Big News) प्रदेश के इन 7 जिलों में भारी बारिश की अलर्ट

ख़बर शेयर करें

देहरादून (मौसम अलर्ट)- प्रदेश में कई जगह मौसम की बेरुखी देखने में आ रही है। भूस्खलन और मार्ग अवरुद्ध जैसी घटनाएं रोजाना किसी न किसी जिले में देखने को मिल रही है। ऐसे में सितंबर महीने के पहले सप्ताह में भी बारिश के कारण जगह-जगह आपदा आने का सिलसिला जारी है। आज भी उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। मौसम विभाग द्वारा आज राज्य में पहाड़ से मैदान तक भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग ने आज 4 सितंबर को राज्य के देहरादून, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर तथा चमोली जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। तथा साथ ही शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा ओलावृष्टि तथा तेज बौछार होने की संभावना व्यक्त की है।इस दौरान संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण मार्गों में अवरोध हो सकता है तथा पहाड़ी क्षेत्र में कहीं पर नदी नाले उफान पर आ सकते हैं उन्होंने लोगों से विशेष एहतियात बरतते हुए सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।