बागेश्वर: BJP युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत का नगर में जोरदार स्वागत

ख़बर शेयर करें

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कुमाऊं की काशी बागेश्वर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्प माला पहनाकर शानदार स्वागत किया इस दौरान पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने नगर में दर्जनों बाइक के साथ जोरदार नारेबाजी के साथ रैली भी निकाली.

बागेश्वर आगमन पर शशांक ने कहा कि सीएम धामी ने सख्त नकल विरोधी कानून बनाकर नकल माफियाओं की कमर तोड़ कर रख दी है. जिसके लिए हम सब उनका धन्यवाद करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(Big News) यहां कार दुर्घटना में एक की मौत एक गंभीर

साथ ही केंद्र और राज्य की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी रैली के माध्यम से जनता को दी. इस मौके पर शशांक रावत ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर केंद्र और राज्य की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने और संगठन को मजबूत कर अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोड़ने को कहा.साथ ही आगामी लोकसभा और निकाय चुनावों में अभी से कमर कसने को कहा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम धामी के नेतृत्व में देश और राज्य लगातार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है. वो दिन दूर नहीं जब राज्य देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बन जाएगा. उन्होंने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब राज्य देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बन जाएगा.

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर: डीएम अनुराधा पाल ने जनता दरबार लगाकर लोंगो की सुनी समस्याएं,14 शिकायत प्राप्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *