बागेश्वर-सी०एम पुष्कर सिंह धामी का प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कलेक्ट्रट सभागार में जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ ली बैठक दिये आवश्यक दिशा निर्देश
बागेश्वर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत की जाने वाली तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कलेक्ट्रट सभागार में जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दियें। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री घोषणा, जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पुरोनिधानित, बाह्य सहायतित, 20 सूत्रीय कार्यक्रम, सेवा योजन, किसान उत्पादक समूह, उद्योग विभाग द्वारा रोजगार परक योजनाओं एव कौशल विकास के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की पूर्ण जानकारी के साथ सभी तैयारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दियें।
उन्होने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जिन विभागों के जिन विकास योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण किये जाने है वे अपनी-अपनी पूर्ण तैयारियां समय से कर ले तथा जो भी शिलापट तैयार किये जाने है उन्हे समय से तैयार करना सुनिश्चित कर ले, तथा सभी शिलापटों में एकरूपता हो। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी एवं अधि0अभि0 लोनिवि को आयोजित कार्यक्रम स्थल में सभी आवश्यक तैयारियां एवं व्यवस्थायें सुनिश्चित करने को कहा तथा कार्यक्रम स्थल का पूर्व में ही निरीक्षण करने के निर्देश दियें। उन्होंने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देश दियें कि जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की पूर्ण जानकारी सभी विभागों से प्राप्त करते हुए इसका बेहतर प्रस्तुतीकरण ठीक ढंग से तैयार करते हुए सभी अधिकारियों से इसकी जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि विभिन्न विभागो द्वारा जो भी रोजगारपरक योजनाये संचालित हो रही है, इसके लिए सभी अधिकारी अब तक उपलब्ध कराये गयें रोजगार से संबंधित पूर्ण विवरण तैयार करते हुए तथा लाभान्वित लाभार्थियों को उपलब्ध कराये गये ऋण के संबंध में पूर्ण जानकारी तैयार करते हुए इसकी पूर्ण सूचना जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दियें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता टम्टा, उपजिलाधिकारी कपकोट पारितोश वर्मा, गरूड राजकुमार पांडे, पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी देवेन्द्र नाथ गोस्वामी, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, अधि0अभि0 लोनिवि संजय पांडे, विद्युत भाष्करानंद पांडे, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल,सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।