बागेश्वर:पुलिस लाइन में उत्तराखण्ड पुलिस भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा का पहला दिन 400 में से कुल 282 अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग,118 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

ख़बर शेयर करें

इसी क्रम में आज दिनांक: 15-05-22 को अमित श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर की अधक्ष्यता में /प्रभारी, भर्ती केन्द्र सोहेल अनवर शम्शी के पर्यवेक्षण में शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रारम्भ की गई।

15 मई से होने वाली परीक्षा में प्रत्येक दिवस लगभग 400 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा करायी जायेगी। *इस परीक्षा हेतु जनपद बागेश्वर से कुल 7,913 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया है।*

*भर्ती के प्रथम दिन*

👉 शारीरिक दक्षता परीक्षा में 400 में से कुल 282 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
👉118 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
👉246 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल रहे।
👉 36 अभ्यर्थी उक्त परीक्षा में असफल रहे।

भर्ती को सकुशल सम्पन्न कराने में पुलिस उपाधीक्षक, बागेश्वर शिवराज सिंह राणा, पुलिस उपाधीक्षक, ऑपरेशन अंकित कंडारी, प्रतिसार निरीक्षक, शिवराज सिंह बिष्ट एवं अन्य अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।



     

       

Ad Ad