बागेश्वर:- यहां सड़क में डामरीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आंदोलन का मार्ग चुना,कांग्रेस का आंदोलन को समर्थन

ख़बर शेयर करें

चुनावी माहौल के बीच जहां पक्ष अपनी योजनाओं का प्रचार करने के लिए विजय संकल्प यात्रा कर रहा है वहीं विपक्ष आंदोलित जनता, कर्मचारियों के साथ होकर सत्ता पक्ष को लगातार घेरने में जुटा हुआ है।
छत्यानी – मजकोट मोटर मार्ग मे डामरीकरण के लिए गोमतीघाटी के लोग पांच दिनों से अनिश्चितकालीन धरने मे बैठे हुए हैं। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण द्वारा धरना स्थल पहुंच ग्रामीण जनता का समर्थन किया गया ।


प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण ने गांव वालो को आश्वासन देते हुए कहा कि यदि शासन प्रशासन इस मांग को नही मानेगा तो मै समस्त ग्रामीणों के साथ सम्बन्धित विभाग के सामने आमरण अनशन करने को बाध्य रहूँगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन कि होगी।


यहां बता दें कि मजकोट गांव सांसद अजय टम्टा दी द्वारा गोद लिया हुआ गांव है इसके बावजूद मजकोट गांव सरकार कि विभिन्न योजनाओं से वंचित है। सडक कि स्थिति अत्यंत खराब है कई वर्षों से लोग डामरीकरण के लिए लगातार विभागो के चक्कर काट रहे हैं बावज़ूद इसके कोई उनकी सुनने को तैयार नही हैं।

Ad Ad