बागेश्वर:सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की विस्तार से दी जानकारी,मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण के दौरान कर्मिकों की शंका का भी किया निदान
बागेश्वर विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सुचारू संपादन हेतु अपसेंटी वोटर हेतु तैनात मतदान कार्मिकों को द्वितीय चरण व विडियोग्राफी का प्रशिक्षण के साथ ही कपकोट विधानसभा हेतु तैनात पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों को स्थानीय डिग्री कॉलेज में द्वितीय चरण का सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण सामान्य प्रेक्षक कृष्णकांत पाठक की मौजूदगी में दो पालियों में दिया गया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार के निर्देशन में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादन हेतु मतदान कार्मिकों को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत ने कहा कि सभी मतदान कर्मी निष्पक्षापूर्ण मतदान संपन्न कराएं। निर्वाचन में किसी भी प्रकार की त्रुटि क्षम्य नहीं होती है, इसलिए प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारियों को गंभीरता से लें और शंका होने पर उसका समाधान जरूर करायें। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की नींव रखने में पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती हैं। कहा कि ईवीएम और वीवीपैट मशीन को लाने और ले जाने में सावधानी बरते। इसके अलावा प्रशिक्षण में कार्मिको को जीपीएस ट्रेकिंग के बारे में भी बताया गया। इस दौरान नोडल अधिकारी प्रशिक्षण संजय सिंह कहा कि सभी मतदान कर्मी दिये जा रहे प्रशिक्षण को ध्यान से सुने व ईवीएम का हड्सऑन अच्छी तरह कर लें ताकि गलती की गुंजाइस न रहे। उन्होंने कहा कि सभी मतदान अधिकारी कर्मठता, निष्पक्षता, पारदर्शिता व शालीनता से कार्य कर मतदान करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदान अधिकारी मतदान दिवस के दिन मतदान से पूर्व मॉक पोल अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित करेंगे व समय से मतदान प्रारम्भ करेंगे तथा मतदान प्रारंभ होने की सूचना आरओ व कंट्रोल रूम को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी मतदान अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करेंगे। पीठासीन अधिकारी हस्तपुस्तिका का भलीभॉति अध्ययन कर लें ताकि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। पीठासीन डायरी व अन्य प्रपत्रों का शालीनता से भरें ताकि कोई त्रुटि न हो। प्रशिक्षण में कोई शंका हो तो उसका निराकरण प्रशिक्षण में ही कर लें। उन्होंने कहा कि ईवीएम व वीवीपैट सावधानीपूर्वक सुरक्षित लेकर जायें मतदान सामग्री का बूथ हेतु प्रस्थान से पूर्व चैकलिस्ट से मिलान अवश्यक कर लें। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों ने मतदान हेतु सामग्री प्राप्त के तरीके, मतदान से पूर्व बूथ पर की जाने वाली कार्यवाही, मतदान शुरू करने, मतदान समाप्ति सहित सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण के दौरान कर्मिकों की शंका का निदान किया। इस दौरान रिटर्निंग आफिसर बागेश्वर हरगिरि, कपकोट पारितोष वर्मा, ट्रेनर डॉ0 राजीव जोशी, डॉ0 केवलानंद काण्डपाल सहित पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी उपिस्थत रहें।