बागेश्वर:-यूजर चार्ज पर व्यापारियों में आक्रोश चला मीटिंग और ज्ञापन का दौर,दी आंदोलन बाजार बंद की चेतावनी

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर नगर पालिका द्वारा यूजर चार्जेस लगाने व खाद्य लाइसेंस शुल्क प्रारंभ करने से व्यापारी बेहद परेशान हैं। एक तरफ कोरोना व आनलाईन शौपिंग से पहले ही बाजार मंदा है और ऊपर से पालिका द्वारा लगाए जा रहे चार्जेस से व्यापारी परेशान है
इसी सम्बन्ध मे प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल बागेश्वर ने नवीन लाल साह की अध्यक्षता मे उल्का मंदिर मे एक बैठक का आयोजन किया जिसमे नगर पालिका को यूजर चार्जेस व खाद्य लाइसेंस न लिये जाने के सम्बन्ध मे नगर पालिका को ज्ञापन दिये जाने का फैसला किया गया
व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरीश सोनी का कहना था कि यदि पालिका इस टैक्स को वापस नही लेती है तो जिलाधिकारी बागेश्वर के माध्यम से कुमाऊ कमिश्नर को ज्ञापन भेजा जायेगा व व्यापार मंडल विरोध प्रदर्शन के साथ साथ बाजार बन्द जैसे कार्यक्रम करने पर भी विचार करने को बाध्य होगा
यहां अवगत करा दें कि पालिका पहले ही भवन कर लेती है जिसमे यूजर चार्जेस, सफाई कर व अन्य सभी कर शामिल होते है जिससे नगर को स्वच्छ व सुन्दर बनाये रखने मे मदद मिलती है लेकिन इन करों को लेने के बावजूद यूजर चार्ज व्यापारियों के गले नहीं उतर रहा है जिसका पूरे बाजार में पुरजोर विरोध देखा जा रहा है।इसके विरोध में युवा कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल रखा है।

Ad Ad