बागेश्वर:विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत बैजनाथ गरुड़ में पुलिस व अर्द्धसैनिक बल ITBP का फ्लैग मार्च

ख़बर शेयर करें

पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने व आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत आज दिनांकः 01-02-2022 को थाना पुलिस व आई0टी0बी0पी0 के जवानों द्वारा बैजनाथ, गरूड़ बाजार क्षेत्रान्तर्गत फ्लैग मार्च किया गया।
इस दौरान संयुक्त टीम द्वारा आमजनमानस को आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शान्तिपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आदर्श आचार संहिता व धारा- 144 सी0आर0पी0सी0 का पालन करने, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने, शान्तिपूर्वक चुनाव कराये जाने में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने, भय मुक्त व बिना किसी प्रलोभन में आये मतदान करने तथा अवैध शराब/मादक पदार्थों के वितरण सम्बन्धी व अन्य प्रकार की महत्वपूर्ण सूचना की जानकारी तत्काल स्थानीय मजिस्ट्रेट व पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही वर्तमान में कोविड-19 के नये वेरियेन्ट ओमिक्रोन के बढ़ते प्रसार के दृष्टिगत सभी से फेस मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने एवं समय-समय पर हाथों को धोने/सैनिटाइजर का प्रयोग करने तथा कोविड गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन किये जाने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।

        

Ad Ad