बागेश्वर: उत्तरायणी से पहले नगर पालिका द्वारा व्यापारियों पर थोपे गए युजर चार्ज का विरोध जारी,यूथ कांग्रेस अध्यक्ष कवि का उपवास जारी देखिए विडियो

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर नगर में पालिका द्वारा नगर के व्यापारियों में लगाए गए यूजर चार्ज का झमेला थमने का नाम नहीं ले रहा है,पालिका के इस थोपे गए अतरिक्त चार्ज का नगर में बीते कुछ दिनों से लगातार विरोध भी जारी है।आज युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कवि जोशी ने पालिका द्वारा लगाए गए इस अतरिक्त टैक्स के विरोध में नगर के बीचों बीच पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की मूर्ति के सामने एक दिवसीय उपवास किया इस उपवास में कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी सामिल रहे ।यूथ कांग्रेस के इस कदम की नगर व्यापार मंडल, व जिला व्यापार मंडल ने सराहना करते हुवे यूथ कांग्रेस के उपवास को अपना पूर्ण समर्थन भी दिया है ।इस कार्यक्रम के दौरान व्यापार संघ के तमाम सदस्यों ने अपने विचार रखते हुवे पालिका द्वारा लगाए गए यूजर चार्ज का पूर्ण विरोध करने की बात कही वहीं उपवास में बैठे कवि ने कड़े शब्दों में कहा की अगर पालिका इस अतरिक्त चार्ज को वापस नहीं लेती तो आगे और उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।

Ad Ad