बागेश्वर: SOG पुलिस टीम ने 908 ग्राम अवैध चरस के साथ 03 अभियुक्त किये गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

जनपद-बागेश्वर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध बागेश्वर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी

Drug Free Devbhoomi-2025 की मुहीम पर SP बागेश्वर के कुशल दिशा-निर्देशन में मा0 मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद बागेश्वर में पुलिस अधीक्षक बागेश्वर अक्षय प्रहलाद कोण्डे के निर्देशानुसार तथा छेत्राधिकारी बागेश्वर अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु दिनांक *01.05.2024* से 02 माह का नशामुक्ति अभियान चलाया गया है जिसमें अवैध शराब, चरस व स्मैक की तस्करी करने वालों के विरुद्व कड़ी कार्यवाही की जा रही है। *इसी क्रम में दिनांकः 14-05-2024 को प्रभारी SOG के नेतृत्व में SOG पुलिस टीम द्वारा थाना बैजनाथ क्षेत्रान्तर्गत कमोडिया बैंड ग्वालदम रोड डंगोली बाजार के आगे सुरागरसी पतारसी/चैकिंग के दौरान पैदल आ रहे 03 व्यक्तियों को संदिग्ध प्रतीत होने पर रोककर पूछताछ/चैक करने पर उनके द्वारा *अपना नाम क्रमशः जगदीश सिंह बिष्ट उर्फ जैक पुत्र ध्यान सिंह बिष्ट, निवासी-ग्राम सिमखेत रा0उ0नि0क्षेत्र बैजनाथ तह0 गरुड़ जिला-बागेश्वर, उम्र-29 वर्ष बताया जिसके कब्जे से 266 ग्राम अवैध चरस व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम रविन्द्र नाथ पुत्र पन नाथ गोस्वामी निवासी गंगोली थाना-बैजनाथ, जिला बागेश्वर उम्र 41 वर्ष बताया जिसके कब्जे से 318 ग्राम अवैध चरस व तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम हरीश नाथ पुत्र केशर नाथ निवासी ग्राम छटिया थाना बैजनाथ जिला बागेश्वर उम्र-58 वर्ष बताया गया जिसके कब्जे से 324 ग्राम ( तीनों के कब्जे से कुल 908 ग्राम) अवैध चरस बरामद की गयी।* बरामद चरस के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम इस चरस को छोटे-छोटे टुकड़ों में जगह जगह बेच देते हैं। *उक्त सम्बन्ध में उपरोक्त तोनों अभियुक्तों के विरुद्व थाना बैजनाथ में मु0 FIR N0-11/2024 अन्तर्गत धारा 08/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया।* *गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण*

1️⃣जगदीश सिंह बिष्ट उर्फ जैक पुत्र ध्यान सिंह बिष्ट, निवासी-ग्राम सिमखेत रा0उ0नि0क्षेत्र बैजनाथ तह0 गरुड़ जिला-बागेश्वर, उम्र-29 वर्ष ।

2️⃣रविन्द्र नाथ पुत्र पन नाथ गोस्वामी निवासी गंगोली थाना-बैजनाथ, जिला बागेश्वर उम्र 41 वर्ष ।

3️⃣हरीश नाथ पुत्र केशर नाथ निवासी ग्राम छटिया थाना बैजनाथ जिला बागेश्वर उम्र-58 वर्ष। नशा/नशा तस्करों के विरुद्व जनपद पुलिस का चैकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।

SOG टीम का विवरण

01- उ0नि0श्री प्रहलाद सिंह (प्रभारी SOG)

02- आरक्षी रमेश सिंह

03 आरक्षी भुवन बोरा

04- आरक्षी चालक राजेन्द्र कुमार

Ad