बागेश्वर:राजकीय महाविद्यालय कांडा के छात्र छात्राओं ने वाटिका में विभिन्न पेड़ -पौधों की जानकारी ली

ख़बर शेयर करें

राजकीय महाविद्यालय काँडा से बी एस सी के छात्र – छात्राओं द्वारा देवकी लघु वाटिका मंडलसेरा का भ्रमण किया साथ ही मुगा रेशम वाटिका के साथ पशुओं से सुरक्षित फसलों , औषधीय, चारा पत्ती बहुपयोगि पादपों का अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की पर्यावरण प्रेमी किशन मलड़ा द्वारा छात्रों को औषधीय पादप एव रुद्राक्ष भेंट किये तथा छात्रों ने राष्ट्रीय कुमाउनी पुस्तकालय का अवलोकन किया साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को सहयोग करने की अपील के साथ वनों को आग से बचाने का संकल्प लिया भ्रमण कार्यक्रम में डा ०शालिनी पांडेय, डा० उमा पांडेय, देवकी देवी, टीना मलड़ा, मनीषा देवी, प्रशांत सिंह मलड़ा,रविंद्र नगरकोटि आदि ने प्रतिभाग किया।

Ad Ad