बागेश्वर:चुनावी दाव पेचों के शुरू होते ही जिला महायोजना का मामला फिर पकडने लगा तुल

ख़बर शेयर करें


प्रदेश महामंत्री बाल कृष्ण के नेतृत्व में विकास भवन सभागार के समीप विधायक चंदन राम दास और प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ आंखों में काली पट्टी बांधकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण ने बताया कि भाजपा सरकार के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों ने और विधायक चंदन राम दास ने अपने घोषणा पत्रों में कहा कि था कि इस महायोजना कानून को हम जल्द वापस लेंगे, अब 5 साल पूरे होने जा रहे हैं बावजूद इसके अभी तक इस बात पर कोई अमल नहीं किया गया है और इस महायोजना से क्षेत्र की जनता को अपने निर्माण कार्यों में भारी दिक्कतों से दो दो हाथ करना पड़ता है इसके बावजूद भी सरकार और शासन इस काले कानून को वापस नहीं ले रही है जनता पूरी तरह से परेशान है, महायोजना के नाम पर जनता से उनके मकानों का चालान कर हजारों रुपये वसूले जा रहे है और उनका उत्पीड़न किया जा रहा है लोग अपने ही पैतृक भूमि में अपने लिए बसेरा नहीं बना पा रहे हैं।
वही प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण ने कहा कि यदि हमारी सरकार आती है तो इस महायोजना को तुरंत हटाया जाएगा चाहे मुझे अपनी ही सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठना क्यों ना पड़े।
वहीं प्रदर्शन कर रहे लोगों ने क्षेत्रीय विधायक चंदन रामदास और सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि शीघ्र इस महायोजना को हटाने का शासनादेश जारी करें। इस मौके पर बहादुर सिंह बिष्ट, महेश पंत, राजा पांडे, अर्जुन देव, सुनील, दीपक, ईश्वर पांडे, गणेश कुमार, हंसी देवी, उमा देवी एवं जयंती देवी उपस्थित रहे।

https://youtu.be/qwk27Cr4Nf4
Ad