बागेश्वर: मीट मुर्गा व्यापारियों के क्रमिक अनशन समर्थन देने पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज,हो गया आगे का रास्ता भी साफ अनशन समाप्त अब?

ख़बर शेयर करें

कल लगभग 5.30 बजे
व्यापारियों के क्रमिक अनशन को समर्थन देने करन महरा प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड,माननीय प्रदीप टम्टा पूर्व सांसद राज्य सभा उत्तराखंड,माननीय गोविन्द कुंजवाल पूर्व स्पीकर विधानसभा उत्तराखंड, माननीय ललित फर्सवान पूर्व विधायक कपकोट,राजेंद्र टंगड़िया पूर्व मंत्री उत्तराखण्ड धरना स्थल पहुंचे और पीड़ित व्यापारियों से वार्ता की।
उसके बाद जिलाधिकारी महोदय से वार्ता कर पीड़ित व्यापारियों को मीट,मुर्गे की दुकानें खोलने की अनुमति देने की बात कही ताकि बेरोजगार व्यापारियों का परिवार का भी भरण पोषण हो सके और वो सभी उनके द्वारा लिए गए स्वरोजगार लॉन की किस्त भी समय पर भर सके।
वार्ता के बाद माननीय जिलाधिकारी महोदय ने नगर पालिका अधिशासी अभियंता बागेश्वर को निर्देश दिए की व्यापारियों से वार्ता कर रास्ते निकले की कैसे इन व्यापारियों का रोजगार चलता रहे।

तत्पच्यात शाम 6.30 बजे तक हयात सिंह परिहार जी ने धरना स्थल में पहुंच कर पीड़ित मीट,मुर्गा व्यापारियों से वार्ता की।
और लगभग 1 घंटा की गई वार्ता से निर्णय निकला की जब तक पशु वध शाला का निर्माण और नई मीट,मुर्गा बाजार का निर्माण नही हो जाता है तब तक यथा स्थिथि बने रहेगी और सभी व्यापारी नगरपालिका के सभी नियमों का पालन करे ।
उसके बाद माननीय ललित फर्सवान जी पूर्व विधायक कपकोट व हयात सिंह परिहार अधिशासी अभियंता नगर पालिका बागेश्वर ने तीसरे दिन क्रमिक अनशन में बैठे रमेश कोहली और प्रकाश राम को जूस पिला का उनका अनशन तोड़ा और कर्मिक अनशन समाप्त किया।
वार्ता में कवि जोशी अध्यक्ष नगर व्यापार संघ बागेश्वर,अनिल कार्की जिला महामंत्री व्यापार संघ बागेश्वर,जगदीश कार्की कोषाध्यक्ष,हेम जोशी उपाध्यक्ष,पुष्कर किरमोलिया सचिव,राहुल साह सह सचिव,सोनू चौधरी,हिमाशु पांडे,राजू वर्मा,सुनील कुमार,प्रमोद ग्वासाकोटि,जगदीश,विक्की साह,कमल किशोर,प्रदीप चंदोला,विमल कुमार,विनोद सिंह,अतुल कुमार,रवि पूना,कविता कार्की,मनोज कुमार,शंकर कुमार,नगरपालिका कर्मचारी राजवीर,नारायण रावत दीपक कार्की आदि मौजूद थे।