बागेश्वर:- आदर्श आचार संहिता लगते ही जनपद पुलिस अलर्ट,हटाई गई प्रचार सामग्री और लाइसेंसी शस्त्रों के जमा किए जाने की करवाही की गई
पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल संपन्न कराये जाने व आदर्श आचार संहिता का पूर्णरूप से पालन कराए जाने तथा कानून-शांति व्यवस्था बनाये रखने, अवैध मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने आदि के सम्बंध में समस्त थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किए गए हैं।
जनपद में आदर्श आचार संहिता के पूर्ण रूप से पालन कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार 06 SST टीमें एवं 06 FST टीमें गठित की गई हैं। क्षेत्राधिकारी बागेश्वर/कपकोट के निर्देशन में थाना स्तर पर गठित FST टीमों द्वारा आज दिनांक: 09-01-2022 से थाना क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक/निजी स्थानों पर लगाये गये चुनाव प्रचार सामग्री पोस्टर, पम्पलेट, बैनर, झंडे आदि हटाये जाने की कार्यवाही की जा रही है।
साथ ही SST टीमों द्वारा जनपद/थाना बॉर्डर एरिया में वाहनों की चैकिंग आदि कार्यवाही की जा रही है तथा जिससे मादक पदार्थों आदि की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
साथ ही जनपद में लाइसेंसी शस्त्र धारकों के शस्त्र जमा कराने की कार्यवाही भी की जा रही है, जनपद पुलिस द्वारा 1215 लाइसेंसी शस्त्रों में से 278 शस्त्र जमा कर लिए गए हैं तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है।