बागेश्वर:टिकट की दौड़ किसको मिलेगा टिकट असमंजस बरकरार, हॉट सीट कपकोट पर सबकी नजर
उमेश सिंह मेहता
उत्तराखंड की राजनीति कपकोट विधानसभा अपना विशेष दबदबा रखती है ।यहां हमेशा विधानसभा चुनाव में कुछ उलटफेर होने की आशंका रहती है वैसे तो इस हाई प्रोफाइल सीट में हमेशा भाजपा बनाम कांग्रेस की जंग देखने को मिलती है लेकिन विधानसभा चुनाव २०२२ में तीसरे दल आम आदमी पार्टी ने भी दमखम दिखाते हुवे अपना पत्ता खोल दिया है ,वहीं भाजपा कांग्रेस में अभी टिकट तय नहीं हुआ है आपको बता दें की शुरू के चुनावों में यहां भाजपा हावी हुवा करती थी लेकिन इसी सीट पर २००९के उपचुनाव में पहाड़ के लिए एक दम नए दल एन सी पी ने भी इस सीट पर अपना दम खम दिखाया तो राजनीति के पंडितों की सोच भी बदलने लगी वही २०१२के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा बनाम कांग्रेस की टक्कर देखने को मिली जिसमे इतिहास बनाते हुवे कांग्रेस ने भाजपा को पटखनी दी,जिसके बाद से ही इस सीट में असमंजस बने रहा फिर बारी आई २०१७विधासभा चुनाव की फिर से यहां वही भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर हुई लेकिन नतीजा इस बार भाजपा के पक्ष में रहा बाकी दलों के उम्मीदवार धूल फांकते ही नजर आए यही कारण है की इस सीट को असमंजस की सीट भी कहा जा सक्ता है क्योंकि यहां कभी भी कुछ भी हो सकता हैं ।अब बारी है विधानसभा चुनाव २०२२ की एक बार फिर राजनीति का रण सजने लगा है लेकिन इस बार इस सीट में आप द्वारा भी दावेदारी ठोकी गई है लेकिन इस हॉट सीट में अभी तक भाजपा व कांग्रेस ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं दावेदारों ने अपनी दावेदारी भी ठोकी तो है लेकिन टिकट का फंडा अभी बंद संदूक में ही है जिस दिन टिकट का पिटारा खुलेगा उसी दिन से यहां चुनावी रण सज जायेगा वहीं इस बार राजनीति के जानकारों का कहना है की मुकाबला आप के आने से त्रिकोणीय भी हो सकता है लेकिन ये सब तो आने वाला समय ही तय करेगा की कपकोट की जंग में कौन कितने गहरे पानी में है।फिलहाल तो सभी इस हॉट सीट पर नजरें जमाए ही बैठे हुवे हैं।