बागेश्वर:स्थानीय डिग्री कॉलेज में 46- कपकोट विधानसभा के 288 मतदान कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए वृहस्पतिवार को मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत की उपस्थिति में स्थानीय डिग्री कॉलेज में 46- कपकोट विधानसभा के 288 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। मतदान कार्मिको में 144-144 पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारियों को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी ने कार्मिको को चुनाव आयोग के निर्देशों का कडाई से पालन करने के निर्देश दियें। वृहस्पतिवार को स्थानीय डिग्री कॉलेज में आयोजित विधानसभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण और पारदर्शिता से कराए जाने के लिए मतदान और पाठीसीन अधिकारियों के प्रशिक्षण शिविर में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मतदान से संबंधित सभी तैयारियां और कार्य कार्मिको को बताये गये है वे इन कार्यो को बारीकी से समझ लें, जिससे मतदान के दिन कोई दिक्कत न हो। मुख्य विकास अधिकारी ने हर बिंदु पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कार्मिक उन्हें दियें गए बस्ते को सूची से अवश्य मिला लें। उन्होने कहा कि प्रशिक्षत प्राप्त करने वाले कार्मिक अपने मत का प्रयोग पोस्टल वैलेट के माध्यम से अवश्यक करें, तथा कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करना व कराना सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों ने बताया कि मतदान सामग्री प्राप्त करने से पहले एक बार चेक अवश्य कर लें ताकि पोलिंग डे पर कोई समस्या पैदा न हो, बताया कि बूथ में मतदान होने से पहले ही अपनी तैयारी कर लें और मॉकपॉल हेतु जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उनका अनुपालन किया जाना सुनिश्चित करें तथा वोटिंग कम्पार्टमेंट बनाने में सावधानी बरतें और ऐसे स्थान पर बनाएं जहां से मतदान की गोपनीयता भंग न हो। ट्रेनरों ने मतलेखा एवं पीठासीन अधिकारी को डायरी पर भी विस्तृत जानकारी दी और उनके महत्व के बारे में बताया। इसके अलावा पीठासीन और मतदान अधिकारी के कर्तव्य का बोध कराते हुए सभी को बिन्दुवार प्रशिक्षण दिया गया। सामान्य प्रशिक्षण में ईवीएम/वीवीपैट, वोटिंग कम्पार्टमेंट बनवाना, पोस्टल वैलेट के माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सभी कार्मिको को ईवीएम का व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया और उनके प्रश्नों का समाधान किया गया। प्रशिक्षण में कार्मिको को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कृष्ण चन्द्र पलडिया द्वारा जीपीएस ट्रैकिंग के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गयी।

प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी प्रशिक्षण/परियोजना निदेशक संजय सिंह, ट्रेनर दीप जोशी, डॉ0 केवलानंद काण्डपाल, डॉ0 राजीव जोशी, सहित पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी उपिस्थत रहें।

Ad Ad