बागेश्वर:(उत्तरायणी पर्व) कुमाऊं की काशी बागनाथ नगरी बागेश्वर में कुछ ऐसे प्राकृतिक फूलों से ऐसे सजा बागनाथ मंदिर समूह

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में कुमाऊं की काशी के नाम से विख्यात भगवान शंकर की बागनाथ नगरी बागेश्वर में हर वर्ष माघ माह के प्रथम दिन से धार्मिक, ऐतिहासिक,पौराणिक, व व्यापारिक उत्तरायणी मेले का आयोजन होता आया है लेकिन इन दो सालों में कोरोना काल के चलते यहां मेले के आयोजन में भी व्यवधान देखने को मिला है।इस साल भी इस पवित्र माह में लगने वाले सुप्रसिद्ध उत्तरायणी मेले का आयोजन कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रहार के कारण नहीं किया जा रहा है लेकिन इस बीच सबसे अच्छी खबर ये है कि आज भगवान शिव के बागनाथ मंदिर समूह को प्राकृतिक पुष्पों की मालाओं से बड़ी ही खूबसूरती के साथ सजाया गया है बागनाथ मंदिर के प्रथम गेट से ही मंदिर परिसर की सज्जा देखने लायक है इतना ही नहीं बीते सालों की भांति ही इस साल भी रात्रि में पूरे मंदिर समूह की लाइटिंग की गई है।जिसका दृश्य मन को मोहित करने वाला है देखिए आप भी कुछ नजारे ।

समस्त फोटो सौजन्य से बागेश्वर महिपाल
Ad Ad