बागेश्वर-युवा कांग्रेस प्रवक्ता चयन हेतु राष्ट्रीय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम हुआ लॉन्च

ख़बर शेयर करें

बीते रोज दिनांक प्रदेश प्रवक्ता युवा कांग्रेस अंकुर उपाध्याय द्वारा बागेश्वर कार्यालय में उत्तराखंड युवा कांग्रेस के तत्वाधान में प्रवक्ता चयन हेतु राष्ट्रीय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम लॉन्च किया ।

प्रदेश प्रवक्ता अंकुर उपाध्याय ने बताया कि प्रवक्ता चयन हेतु राष्ट्रीय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता मुहिम चलाई जा रही है। जिसमें मुख्य मुद्दे कमरतोड़ महंगाई ,कोरोना क्रुबन्धन,बेरोजगारी,और लोकतंत्र की हत्या है। इन मुद्दों पर अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त करते हुए प्रवक्ताओं का चयन किया जाएगा।

कवि जोशी जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस बागेश्वर ने कहा कि उत्तराखंड में बेरोजगारी अहम मुद्दा है और यूथ कांग्रेस द्वारा रोजगार दो महा अभियान की शुरुआत की गई है। जिसके लिए टोल फ्री नंबर 7669040884 जारी किया गया है। ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को इस मुहिम से जोड़ा जा रहा है ।
युवा देश का भविष्य है और युवाओं को भविष्य की चिंता करते हुए सही दिशा की ओर चलते हुए प्रदेश में परिवर्तन लाना ही होगा। और अब युवा समझ चुका है और 2022 में भाजपा की विदाई होना सुनिश्चित है।

कार्यक्रम में कवि जोशी जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस बागेश्वर, अंकुर उपाध्याय प्रदेश प्रवक्ता,सुनील पाण्डेय जिला कोषाध्यक्ष,पंकज परिहार ब्लॉक अध्यक्ष बागेश्वर, आशीष पाल विधानसभा संयोजक सोशल मीडिया, मोहम्द वसीम जिला सचिव,विशाल रावत जिला सचिव, गोकुल परिहार nsui जिलाध्यक्ष, गोविन्द चन्दोला पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष, सागर जोशी ब्लॉक अध्यक्ष nsui कांडा पीयूष माजिला आदि मौजूद थे

Ad Ad