भीमताल:सीएम धामी ने विकासखण्ड ओखलकाण्डा खनस्यू में ₹3.67 करोड़ की 6 योजनाओं का लोकार्पण एवं ₹34.21 करोड़ की 17 योजनाओं का किया शिलान्यास

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री धामी ने विधानसभा भीमताल के विकासखण्ड ओखलकाण्डा खनस्यू में ₹3.67 करोड़ की 6 योजनाओं का लोकार्पण एवं ₹34.21 करोड़ की 17 योजनाओं का शिलान्यास किया और विभिन्न विभागों व स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी स्टालों का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने बडौन राजकीय इन्टर कालेज के उच्चीकरण, ककोड में मोबाइल टावर हेतु धनराशि देने, विकासखण्डों में सोशल आडिट कार्य आगे बढ़ाने, देवलीधार-सुरंग मोटर मार्ग, ओखलढूगा-कुडगांव मोटर मार्ग, देवीधार-सुरंग मोटर मार्ग का नाम स्व0 ताराराम कवि के नाम पर रखने की घोषणा की। उन्होंने खनस्यू सब स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण कार्य हेतु धनराशि उपलब्ध कराने की भी घोषणा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि हमारे लिए राजनीति नहीं बल्कि विकास का लाभ समाज के अन्तिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना चुनौती है। उन्होंने कहा कि हर वर्ग का विकास किया जा रहा है यह सरकार का लक्ष्य भी है। प्रदेश में होम स्टे को बढावा दिया जायेगा जो स्वरोजगार व पर्यटन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।

Ad Ad