उत्तराखंड-(Big News) तीन सर्वश्रेष्ठ शिक्षक चुनने होंगे हर जिले से इस पुरुस्कार के लिए

ख़बर शेयर करें

देहरादून– प्रदेश में शिक्षकों को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार–2023 दिया जाएगा। इसके लिए शिक्षकों की चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बता दे 3 साल से लगातार शिक्षा में नए प्रयोग और बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा। चयन प्रक्रिया के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने जिला, मंडल और राज्य स्तर पर इसकी गाइडलाइंस जारी कर दी है। सभी चयन समितियों को चयन के लिए सख्त मानक दिए गए हैं।हर जिले को माध्यमिक, बेसिक, संस्कूल और डायट से एक-एक शिक्षक का नाम प्रस्तावित करना होगा। केवल एक ही नाम भेजने पर प्रतिबंध रहेगा। आपको बता दें पिछले 2 सालों से कई जिलों ने पुरस्कार के लिए माध्यमिक स्तर पर नाम भेजे ही नहीं। जिस कारण जिलावार तय मानक के मुताबिक पुरस्कार नहीं दिए जा सके। मानकों के अनुसार बेसिक और माध्यमिक स्तर पर 26 शिक्षक, दो संस्कृत शिक्षक और एक डायट शिक्षक को पुरस्कार दिया जाता है।मध्यमिक शिक्षा निदेशक बीमा सीमा जौनसारी के अनुसार प्रत्येक चयन समिति को यह प्रमाणपत्र भी दे होगा कि उनके द्वारा संस्तुत किए गए आवेदन की उन्होंने भलि भांति जांच की है और सभी तथ्यों को सही पाया है।
यह है कार्यकर्म
10 जुलाई तक शिक्षक अपने आवेदन बीईओ दफ्तर में जमा कराएंगे।
10 अगस्त तक जिला स्तर पर सभी आवेदनों की जांच और निरीक्षण।
05 सितंबर तक मंडलीय समिति जांच और भौतिक सत्यापन करेगी।
20 सितंबर तक मंडल से चयनित शिक्षक राज्य स्तरीय समिति में प्रेजेंटेशन देंगे ।
25 सितंबर तक राज्य स्तरीय समिति अंतिम चयन कर शासन को रिपोर्ट भेजेगी।