भाजपा के रामराज्य में जनता खुले आसमान के तले रहने को मजबूर-ललित फर्स्वाण पूर्व विधायक कपकोट

ख़बर शेयर करें

कापकोट-बागेश्वर जिले में कांग्रेस बेहद एक्टिव मोड में नजर आ रही पूर्व विधायक कापकोट भी अपनी विधानसभा के कोने कोने में जाकर भ्रमण कर रहे हैं और विधानसभा की जनता की समस्याओं को सुन रहे हैं। आज ग्राम पंचायत l लम जिंगड़ा पटवारी क्षेत्र महरोडी के भ्रमण के दौरान विधायक फर्स्वाण ने कहा कि बीते बरसात में श्रीमती मोतिमा देवी पत्नी श्री दान सिंह के पुत्र श्री सुन्दर सिंह पुत्र स्व दान सिंह का मकान में में दरारे आ गई थी इस वर्षा में पूरा मकान ध्वस्त हो गया है ।


क्षेत्रीय पटवारी द्वारा मौका मुआयना भी किया गया पर आज तक इस परिवार को किसी प्रकार का कोई मुवावजा नहीं मिला ।


परिवार के लोगों को दूसरे के मकान में शरण लेकर रहना पढ़ रहा हैं। इस दौरान कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने प्रदेश की डबल इंजन की सरकार को कोशते हुवे सरकार की कार्यप्रणाली में सवाल खड़े किए और कहा कि राम राज्य में राम राज्य में खुले आसमान में रहने को मजबूर है जनता इस दौरान मौके पर सुंदर मेहरा , अर्जुन भट्ट , लछम सिंह , शाहिल कालाकोटी , रमेश भण्डारी , मदन मेहता अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ad