BREAKING NEWS- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे उत्तराखंड, आज के ये रहेंगे कार्यक्रम
देहरादून-प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर राज्यपाल ले.ज.(से.नि) श्री गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद्र अग्रवाल व अन्य महानुभावों ने स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड पहुंच गए हैं जौली ग्रांट एयरपोर्ट देहरादून उनका स्वागत राज्यपाल गुरमीत सिंह ,प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ,पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत , विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल , मंत्री सुबोध उनियाल ,मंत्री गणेश जोशी ,राज्यसभा सांसद नरेश बंसल , विधायक उमेश शर्मा काऊ और बीजेपी नेता बलजीत सोनी ने किया।वही प्रधानमंत्री केदारनाथ के लिए रवाना हो गए हैं जिनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मंत्री सुबोध उनियाल , मंत्री गणेश जोशी और सांसद नरेश बंसल शामिल है प्रधानमंत्री 2 से 3 घंटे केदारनाथ में अब रहेंगे।बाबा केदार धाम पहुंचकर पीएम मोदी करेंगे प्रार्थना सुबह 8:35 बजे मोदी आदि गुरु शंकराचार्य समाधि स्थल का करेंगे उद्घाटन, पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण। 9:40 बजे केदारनाथ में अनेक विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास केदारनाथ दौरे पर उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मोदी जनसभा को भी करेंगे संबोधित। मंदाकिनी आस्थापथ, संगम घाट, फर्स्ट एड पर्यटन केंद्र, अस्पताल और पुलिस थाने, कमांड व कंट्रोल सेंटर, रेन शेल्टर, प्रशासनिक कार्यालय और सरस्वती नागरिक सुविधा भवन जैसे 180 करोड़ रुपये के कई निर्माण कार्यों का भी करेंगे शिलान्यास