क्या उत्तराखंड में अब पांचवी तक के स्कूल भी खुल सकते हैं?

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में कोरोना के चलते अभी पांचवी तक के विद्यालय पूरी तरह बंद हैं इन पांचवी तक स्कूल खोले जाने को लेकर आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे निजी स्कूल संचालकों के साथ चर्चा करेंगे। अगर शिक्षा मंत्री निजी स्कूल संचालकों के विचारों से सहमत हो गए तो जल्द ये प्राथमिक स्कूल खुल सकते हैं। प्रोग्रेसिव प्रिंसिपल स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष के अनुसार यूपी में पांचवी तक के स्कूल सरकार द्वारा खोले गए हैं लिहाजा उत्तराखंड में भी स्कूल खोले जाने चाहिए।

स्कूल एसोसिएशन का यह भी कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चों की पढ़ाई चौपट हो रही है। बच्चे माता पिता की मदद से पेपर में अच्छे अंक ला रहे हैं। लेकिन उन्हें वो ज्ञान नहीं मिल पा रहा है जो स्कूल में मिलता है । लिहाजा आज शिक्षा मंत्री से वार्ता में इन सभी मुद्दों को रखा जाएगा गौरतलब है कि जूनियर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के स्कूल राज्य सरकार पहले ही खुलवा चुकी है। अब प्राइमरी स्तर पर सरकार को स्कूल खोलने का निर्णय लेना है।

Ad