मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह ने जिला समाज कल्याण अधिकारी के साथ किया यहां औचक निरीक्षण, हांजरी लगाने के बाद ये कर्मी अनुपस्थित थे ,विभाग में और क्या देखने को मिला आप भी जानिए

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर

बागेश्वर:शिकायत मिलने पर मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह ने जिला बाल संरक्षण कार्यालय फायर स्टेशन व बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड कार्यालय का दोपहर में जिला समाज कल्याण अधिकारी के साथ औचक निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान जिला बाल संरक्षण कार्यालय में जिला परिवीक्षा अधिकारी संतोष जोशी व लेखाकार मनोज तिरूवा उपस्थिति लगाने के पश्चात कार्यालय में अनुपस्थित थे। बाल संरक्षण अधिकारी शंकर गोस्वामी दो दिन से अनुपस्थित पाए गए, वहीं कार्यालय तैनात भावना शाह निरीक्षण के दौरान सोफे पर सो रही थी। बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड कार्यालय के निरीक्षण दौरान 03 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। 

मुख्य विकास अधिकारी ने अत्यंत खेद प्रकट करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी को अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध समुचित कार्रवाई करते हुए आंख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए कहा कि अधिकारी, कर्मचारी के बिना अवकाश लिए अनुपस्थित रहना खेद जनक है, इससे जहां विभाग व सरकार की छपी खराब होती है वहीं जनता के कार्यो में भी विलंब होता है, इसलिए अधिकारी, कर्मचारी समयानुसार कार्यालय में उपस्थित एवं छोडना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालय में समयानुसार उपस्थित नहीं पाए जाएंगे उनके खिलाफ कडी कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह सभी विभागों का औचक निरीक्षण किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें 👉  ADMIT CARD 2023: आज होंगे जारी वन दरोगा भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *