उत्तराखंड-त्योहारों से ठीक पहले प्रदेश में कोरोना केसों उछाल
कोरोना केसों के लिहाज से दो दिनों की राहत के बाद प्रदेश में कोरोना के नए मामलों के ग्राफ ने एक बार फिर उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटों में नैनीताल जिले में नौ और पूरे प्रदेश में 28 नए कोरोना पाजीटिव सामने आने से स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है।
नैनीताल के राजकीय इंटर कालेज रातीघाट में आज फिर चार बच्चों में एसिम्टमेटिक कोरोना की पुष्टि हुई है। ये वे बच्चे हैं जिनके पांच बच्चों में कोरोना की पुष्टि के बाद सैंपल लिए गए थे। इसके अलावा प्रदेश में आज सिर्फ चार कोरोना संक्रमितों ने महामारी पर जीत प्राप्त करके घर वापसी की है। अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 175 हो गई है।नैनीताल जिले की सीएमओ डा. भागीरथी जोशी ने बताया कि रातीघाट स्कूल के चार और बच्चों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया गया है। सभी बच्चों में एसिम्टमेटिक कोरोना का संक्रमण पाया गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश व उधमसिंह नगर से एसटीएच हल्द्वानी में अपना उपचार कराने आए दो अन्य लोगों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।
तीन अन्य लोगों के बेस व दूसरे चिकित्सालयों से सैंपल लिए गए थे। उन्हें भी आइसोलेशन में रखा गया है।दूसरी ओर प्रदेश की राजधानी में आज 6, चंपावत में 4, पिथौरागढ़ में तीन, रूद्रप्रयाग व हरिद्वार में में दो—दो, चमोली व पौड़ी में एक— एक कोरोना संक्रमित पाया गया है। अल्मोड़ा, बागेश्वर,टिहरी, उधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में आज कोरोना का कोई नया रोगी नहीं मिला