उत्तराखंड-बागेश्वर में कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रान को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट जिले की सीमाओं में निगरानी बढ़ाने व सभी को टीकाकरण के संबंध में बैठक
बागेश्वर कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रान की बाहरी देशों में दस्तक देने से जिला प्रशासन द्वारा सर्तकता बरतते हुए जनपद की सीमाओं में निगरानी बढाने व सभी लोगो का टीकाकरण करने के संबंध में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों सहित संबंधित अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका व इस्राइल, समेत 12 देशों में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रान वायरस तेजी से फैल रहा है, जिसकी रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कडार्इ से अनुपालन किया जाना है। इस संबंध में उन्होंने कहा कि बाहरी देशों से जनपद में आने वाले व्यक्तियों पर कडी निगरानी रखते हुए सर्तकता बरती जाय, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय, तथा जनपद की सीमाओं पर बाहर से आने वाले व्यक्तियों की अनिवार्य रूप आरटीपीसीआर सैंपलिंग अनिवार्य रूप से की जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दियें कि पूर्व से संचालित स्टेजिंग एरिया कौसानी एवं काफलीग्ौर को पुन: एक्टिव किया जाय तथा आने वाले व्यक्तियों की अनिवार्य रूप से सैंपलिंग की जाय। उन्होंने स्वास्थ विभाग को सैंपलिंग बढाने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने कहा कि ओमीक्रान के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए आम जनमानस को इस संबंध में जागरूक किया जाय। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय में यह देखा जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के संबंध में लोगो द्वारा सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कडाई से अनुपालन नहीं किया जा रहा है, इसके लिए उन्होने पुलिस अधीक्षक सहित सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दियें कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड गाइडलार्इन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय, यदि किसी व्यक्ति द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाय। उन्होंने यह भी कहा कि बाहरी देशों से आने वाले व्यक्तियों को अनिवार्य रूप संस्थागत क्वारंटीन किया जाय, तथा सैंपल जांच हेतु देहरादून भेजे जाय। उन्होने यह भी कहा कि कोरोना के नये स्वरूप को रोकने के लिए जिन लोगो को वैक्सीनेशन नहीं किया है उन लोगो को शीर्ष प्राथमिकता के साथ वैक्सीनेशन किया जाय, इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने कहा कि संक्रमण के रोकथाम के लिए सीएचसी काण्डा एवं कपकोट में शीघ्र ही ऑक्सीजन जैनरेशन प्लांट शुरू करने के निर्देश दियें गयें है। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, उपजिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि, कपकोट पारितोष वर्मा, गरूड़ राजकुमार पांडे, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हरीश पोखरिया, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एन0एस0टोलिया, डॉ0 प्रमोद जंगपांगी, डॉ0 राजेश गुंज्याल, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास अनुलेखा बिष्ट, अधि0अधि0 नगर पालिका राजेदव जायसी सहित संबधित अधिकारी मौजूद रहे।