खाद्य नियंत्रक कुमाऊं हरवीर सिंह की धड़ा धड़ कार्रवाई, गोदामों में आने वाले हर ट्रक की भी होगी सेंपलिंग

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी- क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं के पद पर नियुक्ति होते ही वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी हरवीर सिंह एक्सन में नजर आ रहें हैं और ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुट गए हैं लगातार खाद्य विभागों के गोदामों की जांच के अलावा हरवीर सिंह ने अब गेहूं और चावल के हर ट्रक की सैंपलिंग के निर्देश दिए हैं गुरुवार को भी हरवीर सिंह ने स्वयं हल्द्वानी के आरएफसी गोदाम में छापेमारी कर खुद गेहूं और चावल के सैंपल चेक किए अब तक विभाग खराब गेहूं और चावल आने वाली कई गाड़ियों को वापस भेज चुका है। आरएफसी हरवीर सिंह का कहना है, किसी भी कीमत पर गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। गरीब लोगों को साफ स्वच्छ और गुणवत्ता युक्त खाद्यान्न पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता है