देहरादून-(मौसम अलर्ट)- राज्य में फिर मतदान से पहले मौसम का टेंशन, देखिए जानकारी

ख़बर शेयर करें

देहरादून- उत्तराखंड में पहले ही बारिश और बर्फबारी से जनजीवन अस्तवयस्त रहा। विशेष कर विधानसभा चुनाव से पहले हुई इस बारिश हिमपात से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में काफी खलल पड़ा, जिसमे राजनैतिक दलों को भी अपने प्रचार में दिक्कतों से दो दो हाथ करना पढ़ा नेताओं को बारिश और हिमपात के बीच के बीच जनसंपर्क करना पढ़ा लेकिन एक बार फिर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते 9 फरवरी को एक बार फिर पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई गई है। 2 दिन पूर्व हुई भारी बर्फबारी से अभी राज्य की 5दर्जन से अधिक सड़कें प्रभावित है। कई जगह बारिश और पाले की वजह से बर्फ जम गई है।लेकिन दूसरी तरफ 14 फरवरी को उत्तराखंड में मतदान होना है ऐसे में राजनीतिक दलों के सामने भी बड़ी टेंशन है । अब फिर से मौसम खराब होने की आशंका ने राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को और टेंशन में डाल दिया है। मौसम खराब होने की वजह से स्टार प्रचारक राज्य में नहीं पहुंच पा रहे हैं, और विधानसभा चुनाव के प्रचार में भी काफी दिक्कतें हो रही है। ऐसे में जिन इलाकों में सड़कें नहीं खोली गई है तो वहां राजनीतिक दल अपना प्रचार प्रसार करने में असमर्थ साबित हो रहे हैं।फिर से 9 फरवरी को देहरादून, उत्तरकाशी सहित राज्य के पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।

Ad Ad